मिट्टी का टीला धसकने से तीन मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

भास्कर समाचार सेवा

उदी इटावा/- जनपद इटावा बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़िया गुलाब सिंह में मिट्टी खोदने गए चार बच्चे अचानक मिट्टी का 12 फुट ऊचा टीला धसकने से चारों बच्चे मिट्टी के मलबे में दब गए। मिट्टी के मलवे मे दबे सभी बच्चों को गांव के लोगों द्वारा रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। घटना में दो बच्ची व एक बच्चे सहित तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंचे बढपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने घायल बच्ची को नाजुक हालत में उदी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया, और पारिवारी जनों की हालत जहाँ बदहवास बनी हुई है तो वहीं गांव में शोक व्याप्त नजर आ रहा है। बताया गया कि मृतक तीनों बच्चे चाचा भतीजे एंव ताऊ आदि एक ही परिवार के थे। जो परिवारीजन खेती बाडी व मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। आगामी दशहरा, दीपावली आदि त्योहारों से पूर्व घरों की लीपापोती के लिए अक्सर लोग उपरोक्त गांव के किनारे मिट्टी के टीले से मिट्टी लेने जाते हैं। गांव के अन्य की देखा- देखी मे आज उक्त बच्चे परिजनों की गैर मौजूदगी में मिट्टी लेने गए थे, जहां चारो बच्चे इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद इटावा सदर की एमएलए सरिता भदौरिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची, और शवों के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घडी मे प्रदेश सरकार और हम सभी आपके साथ है। इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को राहत पहुंचाने के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि बढपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ़िया मुलू सिंह गांव में मिट्टी का टीला खोदने गए 4 बच्चे मलबे में दब गए जब तक इन बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जाता तब तक तीन बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के शिकार बने मासूम बच्चों के नाम जाहनवी पुत्री बबलू 9 वर्ष, प्रशांत पुत्र करन सिंह 8 वर्ष , सोनाक्षी पुत्री दीपचंद्र 7 वर्ष है। यह सभी मासूम बच्चे कक्षा एक दो छात्र एंव छात्राएं थे। इसके अलावा एक मासूम बच्ची अनुष्का पुत्री बृजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए उदी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी में भर्ती करा गया है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद इटावा सदर से भारतीय जनता पार्टी की एमएलए श्रीमती सरिता भदौरिया पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जो पीड़ित परिवारी जनों को सांत्वना दी। फिलहाल ने सभी तीनों मृतकों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह अपरजिलाधिकारी जय प्रकाश, सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ जसवंतनगर, उदी चौकी प्रभारी प्रेमचंद सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें