दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । धरती को हरा भरा बनाने के लिए चलाए जा रहे पर्यावरण माह के अंतर्गत शनिवार को जिले में सभी सरकारी कार्यालयों, थाना व विकास खण्ड समेत नगर पंचायत परिसरों में व्रहद्र रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। शहर के बाँके बिहारी मंदिर परिसर में डीएम श्रुति व एसपी उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। जिन्होंने पूरे परिसर में फल व छायादार दर्जनों वृक्ष रोपित किये। एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की संयुक्त टीम के साथ पुलिस लाइन परिसर में दर्जनों फल व छायादार वृक्ष रोपित किए। इसी प्रकार जिले के सभी थाना प्रभारियों ने स्टाफ़ कर्मियो की टीम के साथ सभी थानों में व्रहद्र रूप से वृक्षारोपण किया।
धाता थाना परिसर में थानाध्यक्ष वृंदावन राय के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। थाना के हर कर्मी के द्वारा एक-एक पौधा लगाया गया। इसी प्रकार किशनपुर नगर पंचायत व कस्बा क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर व सभी वार्ड सभासदों ने संयुक्त रूप से रूप से वृक्ष रोपित किये। सभी लोगो ने मिलकर पूरे नगर पँचायत क्षेत्र में 850 व्रक्ष रोपित कर उनकी रक्षा व देखभाल पुत्र के समान करने का संकल्प लिया। तेलियानी विकास खण्ड क्षेत्र के आरआरसी सेंटर में डीपीआरओ उदित राज ने व्रक्ष रोपित करते हुए पूरे परिसर में लगभग आधा दर्जन छाया व फलदार वृक्ष रोपित किये।