भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर ।आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी कार्यालय रावली रोड पर कांशीराम साहब के 16 परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में काशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए ।प्रदेश महासचिव निजाम चौधरी ,प्रदेश कोर कमेटी सदस्य संजय जाटव वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रधान विधानसभा अध्यक्ष संजय जाटव वरिष्ठ नेता दाऊद पठान ,आसिम खान ,मिर्जा अजमत बैग डॉ चरण सिंह ,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर निजाम चौधरी ने कहा कि कांशीराम जीवन पर्यंत दलितों अल्पसंख्यकों शोषित लोगों की लड़ाई लड़ते रहे और उसमें वह कामयाब भी रहे ।उन्होंने समाज के लोगों के मसीहा की तरह काम किया और बहुत से लोगों की लड़ाई को अंजाम दिया जिससे उनकी लोकप्रियता आमजन में एक सच्चे प्रतिनिधि के रूप में बन गई थी ।उनके अधूरे कार्यों को हमारी पार्टी पूरे करने के हर संभव प्रयास कर रही है।
खबरें और भी हैं...
I.N.D.I.A गठबंधन पर क्या बोल गए तेजस्वी यादव, कुछ ही घंटों में दी सफाई
देश, भास्कर +, राजनीति
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश