
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे वैश्य समाज द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। वैश्य समाज के लोगों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और ईश्वर से यह भी प्रार्थना की गई की इस असीम दुख के समय में भगवान उनके परिवार जनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल एडवोकेट, जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश मंत्री आदित्य अग्रवाल, महिला जिला संयोजक तनु गोयल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, जिला संयोजक अक्षय अग्रवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु तायल, पुलकित विश्नोई, अनमोल गुप्ता, राजा माहेश्वरी, आलोक अग्रवाल आदि रहे।