सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई

भास्कर समाचार सेवा अमरोहा- विधायक अमरोहा पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के आवास पर दी गई सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई । महबूब अली ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव समाजवादी के सच्चे सिपाही थे , उन्होंने ही समूचे भारत को समाजवाद का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं , इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे नेता थे जिनको नेताजी के नाम से पुकारा जाता था । इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका निर्णय लेने का तरीका बिल्कुल अलग था । उन्होंने कहा कि उनकी निधन की क्षति की पूर्ति हम लोग कभी भी नहीं कर सकते, वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन