त्रिवेणी इन्जीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने किसानों को किया सशक्त, सहयोग से नेम सिंह के गन्ने की पैदावार हुई दोगुनी

साबितगढ़ । उत्तर प्रदेश, त्रिवेणी इन्जीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कृषि क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी है जो उत्तर प्रदेश में किसानों का जीवन बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जाहिदपुर गाँव के किसान नेम सिंह, पुत्र श्री मीर सिंह, जोकि त्रिवेणी की सबितगढ़ चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करते हैं, की गन्ना उत्पादन एवं कृषि क्षेत्र में सफलता ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है।

श्री नेम सिंह सात सदस्यों के परिवार में अकेले कमाने वाले हैं। वह अपनी भूमि से प्रति हेक्टेयर लगभग 450 क्विंटल गन्ने की उपज प्राप्त कर पातें थे। उनके लिए गन्ने की खेती घाटे का सौदा थी। वे हमेशा गन्ने की खेती को लाभप्रद बनाने के लिए चिंतित रहते थे। सरकारी नौकरी से सेवा निवृत होने के बाद वर्ष २०१९ में वे त्रिवेणी समूह की चीनी मिल के अधिकारियो के संपर्क में आये जिसके परिणाम स्वरूप अपनी गन्ना पैदावार बढ़ाने में उन्हें सफलता मिली ।

त्रिवेणी मिल में गन्ना आपूर्ति करने से उन्हें पहली बार अपनी फसल का भुगतान समय से मिला। श्री नेम सिंह 2019 में गन्ना समिति के सदस्य बने एवं समिति द्वारा जारी इंडेंट पर्ची पर ही उन्होंने अपना समस्त गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति किया। उनके ग्राम से केवल 01 किमी0 की दूरी पर जाहिदपुर द्वितीय क्रय केन्द्र स्थापित होने से चीनी मिल साबितगढ को गन्ना आपूर्ति करना उनके लिए बहुत ही सुविधाजनक हो गया । इसके साथ ही उच्च उपज वाली गन्ने की नई किस्मों और उपज को बेहतर बनाने की विभिन्न पद्धतियों पर जागरूकता तथा सर्किल एवं जोन में नियुक्त किये गये समर्पित क्षेत्राधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदान करने से गन्ने की उपज एवं समग्र उत्पादन में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। त्रिवेणी चीनी मिल द्वारा प्रत्येक सर्किल (कुछ गांवों का समूह ) में गन्ना विकास कार्य हेतु एक समर्पित फील्ड सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है, जो किसानों को गन्ना और गन्ना फसल प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे कि विभिन्न कीटों और रोग से बचाव एवं उपचारात्मक फसल सुरक्षा पद्धतियों के बारे में शिक्षित करते हैं।

त्रिवेणी मिल गन्ना विकास हेतु एक वृहद कार्यक्रम चलाती है, जिसके अन्तर्गत त्रिवेणी मिल द्वारा वैज्ञानिकों द्वारा भी गन्ना फसल संभंधित उन्नत तकनीकों पर प्रशिक्षण दिलाया जाता है। कम्पनी बेहतर पैदावार करने हेतु फसल और पोषक तत्वों के संतुलित उपयोग हेतु मिट्टी के नमूने के विश्लेषण की सुविधा प्रदान करती है, साथ ही छूट पर उच्च गुणवत्ता के गन्ने के बीज और कीटनाशक किसानों को उपलब्ध कराती है। इससे नेम सिंह और क्षेत्र में उनके जैसे अन्य कृषकों को अपनी उपज बढ़ाने में मदद मिलती है।

नेम सिंह अब प्रति हेक्टेयर लगभग 1050 कु. गन्ने की पैदावार / उपज प्राप्त करते हैं, जोकि पहले की 450 कु. प्रति हेक्टेयर से कहीं अधिक है। त्रिवेणी द्वारा प्रशिक्षित मिश्रित फसल उत्पादन पद्धतियों द्वारा, नेम सिंह अब उसी भूमि पर गन्ने के साथ ही सब्ज़ियों की खेती भी कर रहे हैं। 02 साल के फसल चक्र में उनका लाभ प्रति हेक्टेयर कई गुना बढ़ा है और उन्होंने अपनी उपज को और बढ़ाने के लिए एक नया ट्रैक्टर एवं आवश्यक मशीनें भी ख़रीद ली है। वे अब अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने एवं अपने परिवार के भविष्य को बेहतर बनाने में सक्षम हैं।

अपना आभार जताते हुए श्री नेम सिंह ने कहा, “त्रिवेणी इन्जीनियरिंग ने हमारी जिन्दगी को पूरी तरह से बदल दिया है। कम्पनी द्वारा समय पर गन्ना मूल्य भुगतान और मिल द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गन्ना विक कार्यक्रमों से हमें अपनी उपज और आय बढ़ाने में काफी मदद मिली है। हम त्रिवेणी इन्जीनियरिंग के आभारी हैं, जिन्होंने मेरे जैसे किसानों की भलाई के लिए हर संभव तरीके से अपना सहयोग दिया है। उनके अमूल्य योगदान के लिए हम दिल से आभारी हैं एवं कंपनी को धन्यवाद करते हैं । “

नेम सिंह की सफलता की गाथा किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और कृषि विकास के प्रति त्रिवेणी इन्जीनियरिंग के समर्पण को दर्शाती है। बदलाव लाने वाली विभिन्न पहलों के माध्यम से, त्रिवेणी किसानों को सशक्त करती है, फसल पैदावार में वृद्धि करती है एवं कृषक के समुचित विकास को बढ़ावा देती है। जो की कृषक भाईयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना