सांस लेने में दिक्कत, तृणमूल सांसद नुसरत जहां अपोलो अस्पताल में भर्ती

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से तृणमूल की सांसद नुसरत जहां की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें रविवार रात करीब 10 बजे कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। इसमें हिस्सा लेने के लिए नुसरत को भी जाना था। उसके पहले रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की थी। उसमें भी नुसरत हाजिर नहीं हुई थीं। चिकित्सकों का कहना है कि दवाई के ओवरडोज की वजह से तबीयत बिगड़ी है। उन्हें आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है। सोमवार को चिकित्सकों ने बताया है कि नुसरत की हालत स्थिर है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा।

बता दें कि नुसरत को सांस लेने में बीते दिनों परेशानी हुई थी. हालांकि नुसरत की तबीयत को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई अपडेट सामने नहीं आया है।सूत्रों के मुताबिक नुसरत जहां को शनिवार को अपने पति निखिल जैन का जन्मदिन मनाते देखा गया था. उस समय उनके साथ भी साथ थे।

बता दें कि नुसरत जहां बंगाली सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान नुसरत जहां पहली बार एमपी बनी हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से 2019 के लोकसभा के चुनाव लड़े थे. साथ ही नुसरत ने निखिल जैन से शादी कर खूब सुर्खियां बटोर रही है।.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक