घरेलू विवाद से परेशान महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान…

-पिपराइच थाना क्षेत्र के उनौला अव्वौल गांव का मामला
-मृतका के मां के तहरीर पर पति अजय साहनी के विरुद्ध मुकदमा, गिरफ्तार 
 

गोरखपुर। पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम उनौला अव्वौल निवासी महिला पूजा ने अपने तीन मासूम पुत्रीयों समेत ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की रात गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे तीनो का शव मिला। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति पर अजय साहनी के विरूद्ध धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही ।

मिली जानकारी के अनुसार उनौला अव्वौल गांव निवासी हीरा साहनी का पुत्र अजय साहनी ने 11 साल पहले गांव की ही पूजा नाम की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था। इन सालों उन दोनो की तीन  पुत्रीयां भी पैदा हुई, जिनका नाम सारिका (9 वर्ष), सिमरन (7 वर्ष) तथा सौम्या (5 वर्ष) है। पति मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है।

सोमवार की देर रात गांव के समीप रेलवे ट्रैक के आउटर सिग्नल के पास अजय की पत्नी और उनके तीनो पुत्रियों का क्षत-विक्षत शव पाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चारो का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
मृतका के मायके वालों ने बताया कि अजय शराब का आदी था और पूजा के चाल-चलन को लेकर उसे अक्सर शंका रहती थी ।

इस बात के साथ ही पूजा को कोई पुत्र पैदा नही होने के लेकर पति अजय उसका अक्सर मानसिक उत्पीड़न किया करता था। मृतका की मां गुड्डी देवी ने बताया कि केवल एक पुत्री के ही शव का सिर मिला शेष तीनों शवों का सिर नही मिला । मृतका की मां ने पति पर बेटी के उत्पीड़न करने और उसका हत्या करने का आरोप लगाया । पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर पति अजय साहनी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 306 के तहत के तहत केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर ली। 


———- 
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही डाग स्क्वायड ने मौके का मुवाईना किया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। वैसे आरोपी पति के विरूद्ध आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का केस दर्ज करने के साथ ही घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें