औरास/उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के पुरथ्यांंवा गांव निवासी किसान रामचंद्र 42 पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल किसानी व मजदूरी करता था। अभी वह कुछ दिनों से बीमार था । वह घर की आर्थिक तंगी व आवारा मवेशियों द्वारा फ़सल चर जाने के कारण मानसिक तनाव में रहता था । सोमवार शाम वह घर में अकेले था। पत्नी और उसके बच्चे खेत से मवेशियों को चारा लेने व बड़ी बेटी नेहा किसी काम से पड़ोसी के घर गई थी । तभी उसने घर के अंदर रखे छप्पर में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।
कुछ समय बाद बेटी नेहा घर गई तो पिता को फांसी पर लटकता देख उसकी चीख निकल गई। पति की मौत की जानकारी पाकर घर पहुंची पत्नी सुंदरी बदहवास हो गई। बेटे धीरज, नीरज, सूरज व सोनू और बेटियों नेहा व पूनम का रो रोकर बुरा हाल रहा।
परिजनों ने देर रात पुलिस को घटना की जानकारी दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के चचेरे भाई रामकिशोर ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी हल्के के दरोगा नरेन्द्र कुमार ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
बात दे कि मृतक रामचंद्र की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय थी इसके बावजूद भी वह सरकारी योजनाओं के लाभ वंचित था।