
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बिठूर से लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में महिला समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर अवस्था में घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा देररात करीब 12:00 बजे जिले के देवा थाना अंतर्गत कुतलूपुर गांव के पास हुआ। अर्टिगा कार में नंबर प्लेट नहीं लगी थी। अर्टिगा कार सवार लोग फतेहपुर कस्बे के निवासी थे। वह कस्बे के ही एक युवक की कार बुक कराकर बिठूर गंगा स्नान करने गए थे। देररात वापसी के समय फतेहपुर-बाराबंकी मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
देवा कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान के प्रयास जारी है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली व घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े : प्यार में मिला धोखा! शादी का झांसा देकर दो सालों तक किया दुष्कर्म, FIR दर्ज













