
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पति के साथ दवा लेने जा रही गर्भवती महिला को 10 टायरा ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर कुचल दिया। विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सरधना क्षेत्र के गांव इकड़ी निवासी किरण की 3 साल पहले मुजफ्फरनगर जनपद के ग्राम संधावली निवासी नितिन से शादी हुई थी। शनिवार को उसे ससुराल जाना था, इससे पहले वह दवा लेने के लिए पति के साथ कंकरखेड़ा जा रही थी। घटनाक्रम के अनुसार करनाल हाईवे सरधना रोड ड्रीम सिटी के सामने जब वे पहुंचे तो शामली की ओर से आए 10 टायरा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक गिर गई। किरण ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और बुरी तरह से कुचली गई। हादसे में पति के भी दोनों हाथ पहिए के नीचे आ गए। किरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर कंकरखेड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल नितिन को भी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
किरण को कंकरखेड़ा खींचकर ले गई मौत
परिजनों ने बताया कि किरण गर्भवती थी और कुछ दिन पहले कुछ दिन पहले अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए पति के साथ गांव आई थी। वह कंकरखेड़ा में दवाई लेने के लिए जा रही थी, उसके बाद उसे ससुराल जाना था।
हेलमेट ने बचा ली नितिन की जान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, घायल नितिन ने हेलमेट लगा रखा था ,जब वह नीचे गिरा तो उसका सिर भी सड़क पर लगा था, अगर हेलमेट ना होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। परिजनों ने बताया, नितिन गाजियाबाद स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।