
गाड़ी मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। औद्योगिक क्षेत्र में सरियो से भरा आयशर कैंटर गाड़ी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए गाड़ी मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
तहरीर के अनुसार देवेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव सावली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई विजय एक आयशर कैंटर गाड़ी बीती रात चालक सुरेंद्र पुत्र परशुराम निवासी ग्राम प्रहरी जलालपुर जिला हमीरपुर औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद में अंबा शक्ति इंडस्ट्रीज से 12 टन 30 किलो सरिया गाड़ी में भरकर गाड़ी को यूपीएसआईडीसी कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में ऑफिस के पास खड़ी कर लॉक कर चला गया था ।सुबह करीब 3:30 बजे जब चालक गाड़ी को गाजियाबाद ले जाने के लिए पहुंचा तो ।वहां पर सारियो से भरी गाड़ी गायब थी ।गाड़ी मौके पर ना देखा आस पास तलाश किया नहीं मिलने पर सूचना 112 पुलिस को दी गई ।शनिवार कोतवाली पहुंचकर कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।