True Love Test : इन Relationship Tips से खुल जाएगा आपकी मोहब्बत का राज़

Relationship Tips: जब आपका पार्टनर आपसे कुछ बातें छुपाने लगे, तो समझो कि रिश्ते की ये गाड़ी कहीं रास्ते में फंस रही है. रिश्ते में सीक्रेट्स वो झाड़ियों जैसे होते हैं, जो बीच रास्ते में आ जाएं तो सफर मजेदार नहीं रहता. अगर वो आपको अपनी जिंदगी के छोटे-मोटे हिस्से भी नहीं बताते, तो समझो वो सीरियस होने के मूड में नहीं है. क्योंकि रिश्ते में खुलापन और भरोसा वैसे ही जरूरी है जैसे गर्मी में ठंडा पानी!

असल में प्यार में ट्रांसपेरेंसी जरूरी होती है. अगर आपका पार्टनर कुछ ऐसी बातें छुपा रहा है, जो एक हेल्दी रिश्ते में खुलकर बताई जानी चाहिए, तो शायद वो रिश्ता उतना सीरियस नहीं है जितना आप सोच रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन-सी हैं ये बातें.

अपने पिछले रिश्तों की सच्चाई छुपाना

हर किसी का एक पास्ट होता है, लेकिन अगर आपका पार्टनर अपने पुराने रिश्तों के बारे में झूठ बोलता है या उन्हें पूरी तरह छुपा लेता है, तो यह सोचने वाली बात है. कोई भी सीरियस पार्टनर चाहता है कि आप उसके बीते एक्सपीरियंस को बिना जज किए समझें, जज. अगर वो कहता है कि ‘मैंने कभी किसी को डेट ही नहीं किया’ और बाद में किसी फ्रेंड से पता चले कि कॉलेज में उसकी गर्लफ्रेंड्स की लाइन लगी थी, तो जनाब, ये सीरियसनेस नहीं, साफ-साफ चालाकी है.

फाइनेंशियल बातें

अगर आपका पार्टनर आपसे अपनी इनकम, खर्चे, कर्ज या फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बात नहीं करता, तो वो रिश्ते की मजबूती पर भरोसा नहीं करता है. पैसों की बात करना रोमांटिक नहीं होता, लेकिन एक परमानेंट रिश्ते में यह बहुत जरूरी होता है. जैसे आपके पार्टनर ने बताया था कि वो एक स्टार्टअप चला रहा है, लेकिन असल में वो जॉब कर रहा था और वो भी तीन महीने से सैलरी नहीं मिली थी. झूठ का पता तब चला जब एक दिन बिजली का बिल तक भरने के पैसे नहीं थे. 

दोस्ती के नाम पर झूठ

‘वो तो बस मेरी दोस्त है,’ अगर ये लाइन बार-बार सुनने को मिले, लेकिन आप कभी उस दोस्त से मिल न पाएं, तो समझ लीजिए कुछ तो है जो बताया नहीं जा रहा. सीरियस पार्टनर अपने दोस्तों से आपको मिलवाने में हिचकिचाएगा नहीं. लेकिन अगर मिलने की बात होते ही नेटवर्क गायब और प्लान कैंसिल हो जाएं, तो दोस्ती नहीं, मिस्ट्री चल रही है.

फैमिली से दूरी बनाए रखना

अगर आपका पार्टनर आपको अपनी फैमिली से कभी नहीं मिलवाता या हर बार कोई नया बहाना बना देता है ‘मम्मी-पापा थोड़े स्ट्रिक्ट हैं’ या ‘अभी टाइम सही नहीं है’, तो इसका मतलब है वो इस रिश्ते को आगे ले जाने के मूड में नहीं है. जब इंसान वाकई किसी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहता है, तो वो अपने करीबी लोगों से उसका इंट्रोडक्शन जरूर कराता है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक