
Iran Protest: ईरान में 15 दिनों से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक पोस्ट से दुनियाभर में हलचल मचा दी है। उन्होंने ईरान के प्रदर्शनकारियों को अपना प्रदर्शन जारी रखने को कहा। ट्रंप ने कहा कि मदद आ रही है। इतना ही नहीं ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों से ये भी कहा कि वो अपने संस्थानों पर कब्जा करें। उनके पोस्ट से सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान पर हमला करने की तैयारी कर ली है?
उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी- ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान में जारी प्रदर्शन के बीच ट्रूथ पर एक पोस्ट किया। इसके जरिए उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संदेश दिया। ट्रंप ने लिखा, “ईरानी देशभक्तों, विरोध जारी रखो… अपने संस्थानों पर कब्जा करो। हत्यारों और दुर्व्यवसर करने वालों के नाम याद रखो। उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। जब तक प्रदर्शनकारियों की बेमतलब हत्या बंद नहीं हो जाती, मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी मीटिंग रद्द कर दी हैं। मदद आ रही है। MIGA।”
ट्रंप के बयान से इतर ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने भी वीडियो संदेश जारी कर प्रदर्शनकारियों से संघर्ष जारी रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि मेरे देशवासियो, जैसा कि मैंने आपको अपने पिछले संदेश में बताया था, दुनिया ने न सिर्फ आपकी हिम्मत और आवाज देखी और सुनी, बल्कि कार्रवाई भी कर रही है।
उन्होंने भी कहा कि अब तक आपने यकीनन यूनाइटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति का संदेश सुन लिया होगा। मदद आ रही है। संघर्ष जारी रखें। इस सरकार को हालात को सामान्य दिखाने न दें। इतनी सारी हत्याओं के बाद, हमारे और इस सरकार के बीच खून का दरिया बह रहा है। इन अपराधियों के नाम लिख लें। एक दिन, उन्हें अपने कामों के लिए इंसाफ का सामना करना पड़ेगा।
रजा पहलवी ने ईरानी सेना को खास संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप ईरान की राष्ट्रीय सेना हैं, इस्लामिक रिपब्लिक की सेना नहीं। अपने देशवासियों की जान बचाना आपका फर्ज है। आपके पास ज्यादा समय नहीं बचा है। जितनी जल्दी हो सके लोगों के साथ जुड़ें।My compatriots,
— Reza Pahlavi (@PahlaviReza) January 13, 2026
The world has not just seen and heard your voice and courage, it is now responding.
By now, you have probably heard the message from the President of the United States. Help is on the way.
Continue the fight, as you have done so far.
Do not allow this regime… https://t.co/KfotmDo0br














