सर्पदंश से बारह वर्षीय बालक की हुई मौत,मचा कोहराम

फैज़ान
कैसरगंज बहराइच l कैसरगंज थाना क्षेत्र के  गांव अलहियापुर (निकट टोल प्लाजा) में एक बारह वर्षीय बालक को विषैले सांप ने काट लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव निवासी फूल मोहम्मद का 12 वर्षीय पुत्र गोलू बुधवार को दोपहर अपने घर से छोटे भाई के साथ जंगल में बकरी चराने गया था तभी झाडी़ में छिपे सांप ने उसके दांये पैर में काट लिया।

काटने की खबर पास के खेत में काम कर रहे लोगों को हुई तो उसे घर लेकर आएं l घर वालों ने आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले कर गये जहां पर 2 दिन उसका इलाज हुआ l इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर शनिवार सुबह उसे लखनऊ रेफर किया गया  हॉस्पिटल पहुंचने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बालक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। सर्दी होने के साथ खेतों में छिपे सांप व अन्य विषैले जन्तु इस समय जंगल झाड़ी वाले इलाकों में आकर छिप जाते हैं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।

खबरें और भी हैं...