जसवंतनगर/इटावा। हाईटेंशन लाइन की विद्युत चिंगारी से तीन गांव के दर्जनभर किसानों के गेंहू की करीब 25 बीघा फसल जलकर राख हो गई। करीब छः लाख रुपए का नुक़सान बताया गया है।
तहसील क्षेत्र में हाईवे के आसपास खेड़ा बुजुर्ग, फुलरई व धरवार गांव के किसानों के खेतों में दोपहर के समय अचानक हाईटेंशन बिजली की चिंगारियां गिरीं और उनके गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। कुल मिलाकर करीब छः लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। मौके पर जाँच करने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल पहुँचे।
नगला केहरी गांव के किसान कमलेश, अखिलेश, विमलेश, राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार व नगला खुशाली के मानिकचंद, नगला भगवंत के जगदीश चंद, झबरापुरा के दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी पक्की खड़ी तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई जब तक उनको पता चला तो खेतों की ओर आग बुझाने के लिए दौड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी तब तक उनके गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
मौके पर धरबार चौकी से कांस्टेबल विकास यादव, विकास चौधरी, मनोज रावत, मनोज यादव, अंकुर कुमार सिंह, होमगार्ड सत्यवीर सिंह के अलावा फायर ब्रिगेड के उपनिरीक्षक आशीष माहौर, हैड कांस्टेबल शिवराज सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, शशीकांत, श्याम सुंदर, ड्राइवर सुभाष चंद्र, होमगार्ड संतोष कुमार आदि मौके पर पहुंचे जिन्होंने करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू करने की कोशिश की। फायर कर्मियों के साथ पुलिस बल और ग्रामीण भी आग बुझाने में घंटों लगे रहे लेकिन आग बुझाने में सफलता मिलने तक तो गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
अघोषित बिजली कटौती से किसानों ने वैसे ही त्राहि-त्राहि मची हुई है। बिजली आई भी तो उसने कई परिवारों की रोटी भी छीन ली। जमुना बाग से धौरेरा मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के पास रखे सूखे तूरी के भूसे के ढेर में आग लग गई है जहाँ पर भी फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी देर में काबू पाया।
जब इस संबंध में एसडीएम नम्रता सिंह ने कहा कि किसानों का जो नुकसान हुआ है लेखपाल उसका आंकलन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। संभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। नुकसान का आंकलन करने के लिए तहसील कार्यालय से लेखपाल अनूप कुमार, जहीर खान पहुँचे और मौका मुयायना किया है।
खबरें और भी हैं...
प्रयागराज : पत्नी नहीं करती घूंघट तो पति ने मांगा तलाक, कोर्ट ने कहा…
उत्तरप्रदेश, क्राइम
मुरादाबाद : ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश, क्राइम
महाकुंभ 2025 : अब क्यूआर कोड स्कैन करते ही सुरक्षा तंत्र से जुड़ जाएंगे श्रद्धालु
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश