भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी, मोबाइल, एटीएम आदि सामान बरामद कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अप्रैल 2022 में कोतवाली क्षेत्र के गांव नई बस्ती हसनपुर निवासी अंकुर यादव की फर्जी यूपी आईडी बनाकर ₹64000 का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली पुलिस ने की थी। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच क्राइम निरीक्षक जितेंद्र कुमार सक्सेना को दे दी गई थी कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार केंद्र निर्देशन में साइबर सेल टीम की मदद 3 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए थे इसके बाद पुलिस ने बीती रात दो युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनके नाम राजकुमार पुत्र मेघराज निवासी सराय छबीला बुलंदशहर दूसरे ने अपना नाम मोहसिन पुत्र मुमताज निवासी आलियाबाद थाना जेवर बताया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने ₹35000 की नगदी, 3 मोबाइल एटीएम कार्ड व डायरी बरामद की है। जबकि इनका एक साथी फरार है पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास में जुट गई है।
खबरें और भी हैं...