चोरी के शक में गरीब बालक की पिटाई करने के आरोप में दो गिरफ्तार

फाइल फोटो

नानपारा/बहराइच l चोरी के शकमे और जून्नून मे एक कपड़ा सेठ के पुत्र ने अपने साथी के साथ मिलकर एक नाबालिग पर हैवानियत दिखाते हुए तालीबानी सजा दे डाली पहले तो दोनो ने मिलकर तार और लोहे की चैन से जम कर पिटाई की पूरे दिन बन्धक बनाये रहे देर शाम जब उसने चोरी स्वीकार नही की बेहोश हो गया उसके हाथ का नाखून प्लास से खीच लिया जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गयी।

सूचना पर घायल के परिजनो ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नानपारा मै भर्ती कराया हालत अत्यन्त गमभीर होने के कारण उसे मेडिकल कालेज बहराइच के लिए रिफर किया गया।थाना नानपारा के ग्राम केशवापुर निवासी चुन्नी पत्नी लहराब खान उर्फ भेभ्भल ने घटना की तहरीर कोतवाली मे दी परंतु रफा दफा करने के चक्कर मे मामला दर्ज नही किया गया चुन्नी ने मामला दर्ज न होने पर आज बहराइच पहुंच कर पुलिस अधीक्षक बहराइच को तहरीर दी पुलिस अधक्षिक के संज्ञान में आने पर मामला दर्ज हुआ।

चुन्नी ने तहरीर देकर बताया कि कसाई टोला निवासी इश्तियाक पुत्र जुनेद जो मोटर साइकिल कि मिस्त्री है। कपड़ा व्यवसाई सेठ अमित पुत्र महादेव प्रसाद पुरानी बाजार नानपारा ने मनगढ़न्त चोरी को आरोप लगाकर उसके 20 वर्षीय पुत्र शेर खान को बन्दी बनाकर बेरहमी से पिटाई करते हुए उसके नाखून खींच लिए। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि तार से मारने और नाखून खींचने की घटना गलत है बालक की पिटाई का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है l

खबरें और भी हैं...