
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम/अपराधियों की धरपकड़/गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही कार्यवाही की गई। थाना राजेसुल्तानपर कांस्टेबल राजू यादव द्वारा अभियुक्त सहदेव पुत्र बलई निषाद निवासी खरवाऊ थाना राजेसुल्तानपुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। कांस्टेबल कृष्ण चन्द्र यादव द्वारा अभियुक्त देवेन्द्र पाण्डेय पुत्र कन्हैया लाल पाण्डेय निवासी कम्हरिया घाट थाना राजेसुल्तानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में कुल 312 लोगों के विरूद्ध मास्क न लगाये जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 31200 रुपये चालान वसूला गया। यातायात नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 697 वाहनों को चेक करते हुए 33 वाहनों का चालान किया गया। जनपद में विभिन्न थानों द्वारा 151/107/116/सीआरपीसी में कुल 39 व्यक्ति गिरफ्तार। थाना कोतवाली अकबरपुर एस 3, थाना बेवाना से 4, थाना सम्मनपुर से 3, थाना बसखारी से 1, थाना टाण्डा से 1, थाना इब्राहिमपुर से 5, थाना जलालपुर से 2, थाना जैतपुर से 1, थाना मालीपुर से 5, थाना जहांगीरगंज से 2, थाना अहिरौली से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया।