जनपद न्यायालय के दो कर्मचारी मिले पॉजिटिव, 48 घण्टे के लिए न्यायालय बन्द

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जनपद न्यायालय में लगातार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जनपद न्यायालय को 48 घण्टे के लिए बन्द करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पूरे परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा साथ ही सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा।जिला जज द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद न्यायालय,  में गुरुवार को 02 कर्मचारीगण कोविड-19 कामत पाये गये है साथ ही 19जनवरी को सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी के बड़े भाई एवं पूर्व में 06 कर्मचारी के संक्रमित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अन्य कर्मचारियों की कोविड-19 की जाँच एव सम्पूर्ण परिसर का सैनिटाइजेशन कराया जाना आवश्यक है।नोडल अधिकारी, कोविड-19 महामारी/विशेष न्यायाधीश, एस०सी०/ एस०टी० एक्ट, को पत्र सम्बाधित करते अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  द्वारा अपने पत्र  के माध्यम से अवगत कराया गया है कि “सरकारी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित होने पर कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सम्बन्धित कार्यालय को 48 घण्टे बन्द किये जाने एवं सम्पूर्ण परिसर को सेनेटाइजेशन/निसंक्रमित किये जाने की व्यवस्था है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की रिपोर्ट 20 जनवरी के आधार पर न्यायालय परिसर के सम्पूर्ण सेनेटाइजेशन हेतु जनपद न्यायालय,ल 21 जनवरी एवं 22 जनवरी को बन्द रहेगा।न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया जाता है कि वे  उक्त दोनों तिथियों को नियत की गयी पत्रावलियों में अपने अनुसार सामान्य तिथि नियत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, को निर्देशित किया गया है कि अवकाश अवधि में किसी एक न्यायिक मजिस्ट्रेट को मुख्यालय पर रिमाण्ड व जमानत कार्य हेतु उपस्थित रहने के लिए आदेशित करें।नोडल अधिकारी, कोविड-19 महामारी/विशेष न्यायाधीश, एस०सी०/एस०टी० एक्ट एवं केन्द्रीय नाजिर को निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर न्यायालय परिसर के सम्पर्ण न्यायलयों/कार्यालयों का सेनेटाईजेशन कराया जाना सुनिश्चित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें