गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में दो होटल संचालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोदीनगर में एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में दो होटल संचालक तथा एक बाल औपचारिक को गिरफ्तार किया है । दोनों होटल संचालक मेरठ के रहने वाले हैं।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने गुरुवार को बताया कि 11 दिसंबर को मोदीनगर के गोविंदपुरी निवासी प्रकाश सिंह ने थाना मोदीनगर पर यह लिखित तहरीर दी कि यहां एक नाज चिकन प्वाइंट है। जहां पर ये शाम को खाना खाने गये थे। वहां पर इनके दोस्त ने देखा कि रोटी बनाने वाला लड़का थूक लगाकर तंदूर में रोटी बना रहा था । जिसकी शिकायत जब इन्होंने होटल मालिक से की तो होटल मालिक और उसके एक साथी ने इनके साथ मारपीट करने की कोशिश की।

उन्होंने थूक लगाकर रोटी बनाने की वीडियो भी रिकॉर्ड कर ली और पुलिस को सौंप दी। ज्ञान प्रकाश ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि यह होटल मेरठ निवासी अनुज कुमार तथा तालिब द्वारा संचालित किया जा रहा है । जबकि जो लड़का थूक लगाकर रोटी बना रहा था वह बाल अपचारी है। पुलिस ने दोनों होटल मालिकों और बाल औपचारिक को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना