क़ुतुब अंसारी
भाकियू ने गन्ना माफियाओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की
कूटरचित खतौनी और फर्जी खाता खोलकर खेला जा है खेल
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) क्षेत्र के किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा सूखने की कगार पर है।गन्ना किसानों को समिति की ओर से कम पर्ची नहीं जारी की जा रही है। जबकि सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड के कर्मियों और गन्ना माफियाओं की मिलीभगत से मृतकों,भूमिहीनों को कूटरचित खतौनी लगाकर गन्ना किसान बना दिया गया और गन्ना माफियाओं के इन कूटरचित खातेदारों की ताबड़तोड़ पर्चियां निकाली जा रही है, जबकि इन लोगों के पास एक विश्वा जमीन भी राजस्व अभिलेखों मे दर्ज नही है।
गन्ना किसान पर्ची के लिए सहकारी समिति जरवलरोड के चक्कर लगाने को मजबूर है।गन्ना माफियाओं की सांठगांठ से सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड में फर्जी गन्ना किसान बनाए जाने की जानकारी मिलने पर भाकियू जनशक्ति के नेताओं ने उपजिला अधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार को शिकायती पत्र देकर गन्ना माफियाओं और सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड के कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।इंडियन पोटाश लिमिटेड इकाई जरवलरोड के अंतर्गत सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड क्षेत्र मे गन्ने का सर्वे, गन्ने का पडताल,गन्ना किसानों को पर्चियों का वितरण का कार्य करती रही है।
गन्ना माफियाओं ने सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड के सचिव और गन्ना पर्वेक्षक की मदद से सांठगांठ करके कूटरचित खतौनी लगाकर तप्पेसिपाह के फर्जी भूमिहीन कथित किसान राम लखन वर्मा पुत्र लक्ष्मण जिसका खाता संख्या 3/786, नासिरगंज के रामकुमार पुत्र राम लखन खाता संख्या 26/ 724, और इसी गांव के पंकज कुमार पुत्र पुत्ती लाल खाता संख्या 26/707 को सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड का कूटरचित अभिलेख लगाकर खातेदार बना दिया।कूटरचित किसानों का नाम ग्राम पंचायत के राजस्व अभिलेखों मे दर्ज नही है। लगभग दो सौ से अधिक खाते मृतक और कूट रचित अभिलेख लगाकर गन्ना माफियाओं द्वारा चलाया जा रहा है। इस संबंध में सहकारी गन्ना विकास समिति जरवल रोड के सचिव अनिल कुमार ने बताया गन्ना माफियाओं को चिन्हित कर उनका पेमेंट रोक दिया जाएगा और सट्टा कैंसिल कर दिया जाएगा।
*मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन*
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धर्मचंद महेश औरसंगठन मंत्री राज कुमार यादव ने बताया कि गन्ना माफियाओं की सांठगांठ से सहकारी गन्ना विकास समिति जरवलरोड में लगभग दो सौ खाते मृतकों और कूट रचित अभिलेख लगाकर का चलाया जा रहा है, जिससे पात्र गन्ना किसानों को पर्ची नहीं मिल रही है। फर्जी खाता धारकों और गन्ना माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
*क्या कहते जिला गन्ना अधिकारी*
इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने बताया कि सैकड़ों फर्जी खाते की जानकारी नहीं है,।जांच करायी जा रही है । दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।