तीन वाहनों की भिड़ंत में दो घायल, एक की मौत

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शनिवार को शहजादनगर थाना क्षेत्र में गलत दिशा में आए ट्रक चालक ने एक बाइक और कार में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग किसान की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसका बेटा गंभीर घायल हो गया। इस दौरान कार के पीछे से आ रहा एक अन्य बाइक सवार भी कार की चपेट में आने से घायल हो गया। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे केे बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। शहजादनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी लालस‌िंह (60) अपने बेटे गंगाराम के साथ रामपुर आए थे। गंगाराम शंकरपुर गांव में मंदिर के पास एक पान का खोखा चलाते हैं और उनके पिता लालस‌िंह खेती किसानी करते थे। शनिवार दोपहर को एक बजे दोनों बाइक पर सवार होकर रामपुर से घर वापस जा रहे थे। बाइक गंगाराम चला रहा था। उनकी बाइक के पीछे एक कार चल रही थी। रास्ते में हाइवे पर शहजादनगर थाना क्षेत्र में मगरमऊ पुल के ऊपर बरेली की ओर से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक चालक ने बाइक और कार में टक्कर मार दी। इस बीच कार के पीछे से आया एक बाइक सवार युवक जादौपुर गांव निवासी सचिन भी उसकी चपेट में आ गया। सचिन रामपुर में एक फैक्टरी से काम कर घर वापस जा रहा था। हादसे में सचिन और गंगाराम गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि, लालसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, लालसिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शहजादनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया ‌है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि, दो लोग घायल हुए हैं। कार में चार लोग सवार थे। जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही जा चुके थे। हादसे के दौरान ट्रक चालक वाहनों में टक्कर मारने के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया है। गंगाराम हेलमेट लगाए हुए था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक