पूरनपुर,पीलीभीत। बिजनौर सड़क हादसे में दो कावड़ यात्रियों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों का कावड़ियों को सीएचसी में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत्यु घोषित कर दिया। एक अन्य को गंभीर हालत में उपचार लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर जनपद से परिजन पहुंचे हैं।
पीलीभीत जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सिंहपुर निवासी महेश पाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह (25) वर्षीय व गांव कुर्रैया निवासी शिवम शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा (20) वर्षीय, व जनपद लखीमपुर खीरी के थाना भीरा क्षेत्र के गांव विरिया टांडा निवासी गब्बर सिंह पुत्र तुलसा सिंह तीनों लोग सोमवार को पीलीभीत से हरिद्वार के लिए जल भरने के लिए रवाना हुए थे।
बिजनौर जिले के रेहड़ थाना क्षेत्र के बादीगढ़ पास पहुंची ए सड़क पर मौजूद आवारा पशु से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने शिवम शर्मा व महेश पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल गब्बर सिंह को उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेहड़ पुलिस ने परिजनों को सूचना दी मौके पर परिजन भी पहुंच गए। वहीं दोनों मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इंसेट बयान – अंजनी कुमार चतुर्वेदी सीओ अफजलगढ़।
हादसे के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।