एलईडी चुराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, आठ एलईडी बरामद

पूर्व में भी मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर पकड़े गए थे तीन आरोपी
गाजियाबाद।
क्राइम ब्रांच व कवि नगर पुलिस ने गोदाम का शटर उखाड़कर एलसीडी चुराने वाले अंतरराजीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ एलईडी बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में फैला हुआ है। जो गोदाम के उखाड़ कर एलईडी चुराने में माहिर है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को कवि नगर पुलिस व मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहल्ला किला डासना निवासी जाहिद कुरैशी तथा सिकंदर गेट गली नवादा हापुड़ निवासी रिजवान कुरैशी उर्फ राजा तोतला है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने 15 दिसंबर की रात में बुलंदशहर रोड भारद्वाज टीवी सेंटर को अपना निशान बनाया था और एलईडी चुरा कर ले गए थे। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुलिस तथा स्वाट टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया था
जिसमें इस गिरोह के आमिल राणा, अरमान व और इकबाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में एलईडी बरामद की थी। उन्हें बताया कि यह गिरोह इतना शातिर है । इस गिरोह मध्य प्रदेश शहडोल जिले में एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकान से करीब आठ एलईडी के फोन में अन्य उपकरण चोरी किए थे। इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस के एक उप निरीक्षक के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर फरार हो गए थे। ग्राम शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट