छजलैट से दो नावालिग छात्राएं हुई लापता , अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना छजलैट के इलाके से दो नावालिग लड़कियों के अचानक लापता हो जाने से दोनो लड़कियों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। छजलैट के गांव फरीदपुर भेंडी निवासी लापता युवती के पिता प्रेमराज सिंह ने छजलैट पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गत पांच दिन पूर्व 15 अक्टूबर को उसकी 16 वर्षीय बेटी अपनी 15 वर्षीय सहेली के साथ बाजार गई थी । कुछ घण्टों बाद जब वह दोनो घर वापस नहीं लौटी उनकी सभी जगह तलाश के बाद गुमशुदगी की तहरीर थाना छजलैट पुलिस को दी गई। पांच दिन तक दोनो लापता लड़कियों का कोई सुराग हाथ न लगने के बाद पुलिस ने अपहरण की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं दोनो छात्राओं की तलाश में सीओ अंकित तिवारी द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर लाजपत सिंह ने पीड़ित के घर की ओर आने जाने वाले रास्तों के साथ बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने का काम शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी सतेंद्र ने बताया जल्द ही दोनो छात्राओं को सकुशल तलाश लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक