पीजीआई/लखनऊ। राजधानी में वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले दो सगे भाइयों को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस का दावा है कि दोनों भाइयों ने मिलकर गैर जनपद में भी वारदातें की हैं।
रायबरेली रोड की वृन्दावन कालोनी में बीती पंद्रह अक्टूबर को महिला के कान का झुमका नोच कर फरार होने वाले दोनों शातिर सगे भाइयों को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कैंट पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों भाई में बाइस वर्षीय शुभम शुक्ला और उन्नीस वर्षीय पंकज शुक्ला हैं जो सीतापुर जनपद के थाना लहरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
अपराधी शुभम शुक्ला पर अलग अलग थानों में पूर्व के आठ और उसके भाई पंकज पर चार मुकदमे पंजीकृत हैं, दोनों भाइयों ने मिलकर बाराबंकी में भी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने जिन्दा कारतूस के साथ तमंचा, मोटरसाइकिल, स्वर्ण आभूषण और नकदी भी बरामद की है। पुलिस की इस सफलता में उपनिरीक्षक विकास कुमार तिवारी, आरक्षी रामू यादव और आरक्षी अंकुर चौधरी की भूमिका सराहनीय रही।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X