एलईडी टीवी फटने से दो गंभीर रूप से घायल एक की मौत

भास्कर समाचार सेवा

साहिबाबाद । थाना टीला मोड़ क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दो बजे के लगभग अपने घर पर तेज आवाज में टीवी देख रहे एक परिवार के तीन लोग एलईडी टीवी में ब्लास्ट होने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक युवक की मौत हो गई है दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी निरंजन अपने परिवार के चार बेटे पत्नी बहू पोती के साथ 332 मकान जग्गा डेरी क के पास हर्ष विहार द्वितीय रहते हैं ऑटो चलाते हैं। उनके बेटे सुमित ने बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ फर्स्ट फ्लोर मौजूद था 2:30 बजे के करीब घर में जोर से ब्लास्ट हुआ मैंने ऊपर जाकर देखा मम्मी छोटा भाई उसका दोस्त घर की सेकंड घायल पड़े हुए थे। जिनमें से उनका एक छोटा भाई ओमेंद्र उम्र 17 साल जो 11वीं कक्षा का छात्र है और सुंदर नगरी दिल्ली में पड़ता है। मां ओमवती तथा ओमेंद्र का दोस्त करण उम्र 17 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं।अस्पताल ले जाते समय ओमेंद्र रास्ते में दम तोड़ दिया और उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया एलईडी टीवी में विस्फोट होने से घटना का होना पता चला है। वे जांच करा रहे हैं और इस मामले से हर पहलू से जांच की जारही है। जिस तरह के सबूत पाए जाएंगे उसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक