जयसिंहपुर। शनिवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दूबेपुर भीखूपुर गांव में दो पक्ष जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गएं। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें महिला समेत करीब दस लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जयसिंहपुर ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र दूबेपुर भीखूपुर गांव निवासी सभाराज और राम सुमेर का आपस मे लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला रहा है। शनिवार को एक पक्ष द्वारा अपराह्न करीब 2.30 बजे विवादित जमीन की जुताई कराई जा रही थी। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और बात ही बात में मामले ने तूल पकड़ लिया। गाली गलौज होते-होते दोनो पक्षों से लाठी डंडे निकल आए और मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष से सभाराज (42) दिनेश (38) पुत्र दयाराम, सीमा (37), लखपती (72), नीलम (35) तथा दूसरे पक्ष से राम सुमेर (62), राजेश, दुर्गेश, किरन (32) घायल हो गए। दोनो पक्षो में चले लाठी डंडे में घायलों को इलाज के लिये ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को जयसिंहपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि दो लोगो को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वही।ं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय कोतवाली जयसिंहपुर में तहरीर दी ळें इस सम्बन्ध में जब जयसिंहपुर कोतवाल अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है विधिक कार्यवाही की जा रही है।