
पडरौना, कुशीनगर। जिले की खड्डा थाने की पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयासों की बदौलत पिकप पर लदे 113 पेटी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद हो गयी। इस नाजायज धंधे में लिप्त दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिए गया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना खड्डा एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बरवारतनपुर के समीप एक पिकप वाहन UP52BT3827 से तस्करी कर ले जायी जा रही 113 पेटी विभिन्न ब्रॉण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब(जिसमें 97 पेटी 8 पीएम एवं 16 पेटी रायल स्टैग व्हस्की) बरामद हुआ है।
पुलिस की इस कार्रवाई में शराब तस्करों गुड्डू उर्फ कोशल किशोर पुत्र राम प्यारे निवासी बन्धू छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर व नीरज कुमार पुत्र स्व0 शम्भू निवासी नरकटिया थाना शिकारपुर जनपद बेतिया बिहार को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना खड्डा पर मु0अ0सं0-70/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हमलोग मोटरसाईकिल से पास लेकर पिकप में लदे हुए अवैध अंग्रेजी शराब को बेचने हेतु बिहार राज्य ले जा रहे थे। इस सफलता में एसएचओ खडडा हर्षवर्धन सिंह,स्वाट प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह , एसआई आलोक यादव,एसआई अखिलेश कुमार यादव, एसआई रोहित सिंह आदि का योगदान अहम रहा।