
जम्मू कश्मीर की वादियां शनिवार सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठीं। शोपियां में आज सुबह पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों के पीछे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने आतंकियों को घेर लिया। इस एकाउंटर की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है। इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के नौहट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आतंकियों ने नापाक हरकत करते हुए ग्रेनेड हमला किया। हमले में पुलिस का एक जवान जख्मी हुआ है।
दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जैनापोरा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं। फिलहाल सेना ने अभी उनके नाम का खुलासा नहीं किया है।