बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम ब्लास्ट मामले में दो आतंकी बंगाल से गिरफ्तार

कोलकाता। बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दो आरोपितों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया है। दोनो की पहचान अब्दुल मथिन और मुसाविर हुसैन साजिब के रूप में हुई है। इन पर कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का भी आरोप है।

एनआईए की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि दोनों आरोपित अब्दुल मथिन और मुसाविर हुसैन साजिब मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस की भी मदद ली गई है। एनआईए का कहना है कि दोनों आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए कोलकाता के पास छिपे थे। इसमें से मुसाविर हुसैन साजिब बेंगलुरु ब्लास्ट मामले में आईडी ट्रांसप्लांट करने में शामिल रहा है और अब्दुल मथिन ने ब्लास्ट की पूरी योजना बनाई। वारदात को अंजाम देकर दोनों भाग कर बंगाल आ गए थे। इनसे पूछताछ हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक