
कप्तानगंज /बस्ती। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृता पाल कौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी की दो गाड़ियां जांच के दौरान पास न पाए जाने पर सीज कर दिया ।प्रशासन की इस कार्यवाई को देखते हुए अन्य प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है।
मामला रविवार की शाम का है जब कप्तानगंज मुख्य चौराहे पर नेताजी लाव लश्कर के साथ गाड़ियों को खड़ा कर जनसंपर्क का काम कर रहे थे। उसी समय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया तथा एफएसटी टीम द्वारा वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। जिसमें बिना वाहन पास के चल रही दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में एफएसटी टीम के प्रभारी हरीश कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर कप्तानगंज थाने में जहीर अहमद उर्फ जिम्मी पुत्र अकबर अली के गाड़ी का चालान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत किया गया तथा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी पुत्र अकबर अली निवासी पडे़रिया थाना पैकोलिया के ऊपर आईपीसी की धारा 171 एफ चुनाव कार्य में हस्तक्षेप करने के विषय के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं बसपा प्रत्याशी जहीर अहमद उर्फ जिम्मी ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि किसी बड़े नेता के इशारे पर प्रशासन द्वारा हमारे गाड़ियों को सीज किया गया है। उन्होंने प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहाकी सभी प्रत्याशी बिना पास वाली गाडियों को लेकर क्षेत्र में चल रहे हैं लेकिन उनकी गाड़ियां सीज नहीं की जा रही हैं।उन्होंने कहाकी यदि हम गाड़ी लेकर क्षेत्र में नहीं चल पाएंगे तो पैदल ही जनता के बीच जाऊंगा उनका कहना था की विरोधी उनकी जनता के बीच बढ़ रही लोकप्रियता से घबरा गए हैं। इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ नेता सीताराम शास्त्री तथा एजाज अहमद उर्फ बन्ने मौजूद रहे।