
भास्कर समाचार सेवा
अलीगढ़। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार” के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण आफताव उर्फ आयान पुत्र शैरूद्दीन निवासी शाहजमाल थाना रोरावर अलीगढ व आदिल पुत्र आरिफ निवासी शाहजमाल मजहर की कोठी के पास थाना रोरावर अलीगढ को लूटे हुए मोबाइल फोन, 200 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा रजि नम्बर यू0पी0 81 सी0यू0 5456 सहित गिरफ्तार किया।











