ऑपरेशन प्रहार के तहत दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार” के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण आफताव उर्फ आयान पुत्र शैरूद्दीन निवासी शाहजमाल थाना रोरावर अलीगढ व आदिल पुत्र आरिफ निवासी शाहजमाल मजहर की कोठी के पास थाना रोरावर अलीगढ को लूटे हुए मोबाइल फोन, 200 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा रजि नम्बर यू0पी0 81 सी0यू0 5456 सहित गिरफ्तार किया।

खबरें और भी हैं...