भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र के पास पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके 3 साथी फरार हो गए। उनके कब्जे से एक ई-रिक्शा चार पाइप एक इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल के कंट्रोलर चाबी हथौड़ी और अन्य सामान बरामद किया थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी सामने से ई-रिक्शा को रुकने का इशारा किया पुलिस को देख कर उसमें बैठे तीन युवक फरार हो गए दो युवकों फैजान पुत्र इलियास निवासी गुड़ मंडी आबिद पुत्र असगर निवासी गुड मंडी को गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व असालतनगर स्थित ई-रिक्शा रिपेयरिंग की कंपनी से यह माल चोरी किया गया था ।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में मां-बाप ने दान किया 3 साल का बेटा : भगवा पहन कर बना संत
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश