ओवर ब्रिज की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

बछरावां-रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बछरावां की सीमा पर बने और ब्रिज ने दो और जिंदगी  छीन ली खूनी ओवर ब्रिज के नाम से विख्यात हो चुका यह पुल अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की जिंदगी ले चुका  है। उमरपुर निवासी विपिन गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी व अभिषेक कुमार पुत्र जिलेदार सिंह उम्र 20 वर्ष  गत दिवस लखनऊ की ओर से अपने घर  जा रहे  थे जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल पुल के बीच में पहुंची तो अनियंत्रित होकर  रेलिंग से टकरा गई और दोनों लोग नीचे आ गिरे। आसपास के लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस   द्वारा एंबुलेंस की मदद से   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया था!

जिला अस्पताल में डॉक्टरों  के अथक प्रयास के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और दोनों युवकों की मौत हो गई। ज्ञात हो कि अब तक यह ओवर ब्रिज एक दर्जन से अधिक लोगों की जान ले चुका है एक तरफ  ज़हां लोग पुल निर्माण में कमी का आरोप लगाते हैं वहीं दूसरी तरफ विचारणीय प्रश्न यह भी है कि अब तक मरने वाले  लगभग सभी अट्ठारह से 28 वर्ष की उम्र के थे कुछ लोगों का मानना है की पुल के ऊपर की इन दुर्घटनाओं का कारण तेज गति का होना है युवा वर्ग काफी तेजी के साथ पुल पर आता है और जब मोड पर पहुंचता है तो अनियंत्रित हो जाता है और सीधे रेलिंग से टकराकर नीचे आ गिरता  है आम नागरिकों का यह भी कहना है  की पुल के ऊपर अगर 40 किलोमीटर की गति से आया  जाए तोदुर्घटनाएं समाप्त हो सकती  है!

खबरें और भी हैं...