अयोध्या। श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या पहुंचे शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि केन्द्र सरकार को अब मंदिर निर्माण की तारीख बताना चाहिए। सरकार अध्यादेश लाये या कानून बनाये शिवसेना साथ देने के लिए तैयार है। कहा कि हिन्दुओं के भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। उक्त बातें वे रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही। ठाकरे ने भाजपा पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुये कहा कि चुनाव के पहले राम-राम और चुनाव के बाद आराम, अब यह नहीं चलेगा। कहा कि यह अटल जी वाली सरकार नहीं है, आज की सरकार बहुत मजबूत है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मैं अयोध्या देश व दुनिया में रहने वाले हिन्दूओं की भावनाओं को लेकर आया हूं। संतों के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण संभव होगा। हिन्दुओं में आत्मसम्मान बाला साहब ने पैदा किया था। श्रीराम का मंदिर जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए। आगे भी शिवसेना साथ देती रहेगी।
कोई भी सरकार हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करे। कहा कि सरकार कहती है कि राम मंदिर बनेगा, लेकिन कब बनेगा, यह सरकार नहीं बता रही है। रामलला का दर्शन करने से जुड़े एक सवाल पर कहा कि दर्शन करने के बाद ऐसा नहीं लगा कि श्रीरामलला का दर्शन कर रहा हूं, लगा कि जेल जा रहा हूं।
रामलला विराजमान हैं, लेकिन मंदिर नहीं है। राममंदिर पर सरकार को जल्द से जल्द कानून बनाकर मंदिर निर्माण कराना चाहिए। कहा कि अयोध्या में आना कोई एजेण्डा नहीं। मेरी यात्रा सफल हुई। अयोध्या में सभी का साथ मिला। संतों ने मुझे कल ही आशीर्वाद दिया था। योगी सरकार और पुलिस को धन्यवाद।