UEFA चैंपियंस फाइनल : रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हरा कर खिताब जीता, जानिए कौन गोलकीपर

UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हरा कर 14वीं बार खिताब अपने नाम किया। शनिवार देर रात खेले गए फाइनल में रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हराया। इसके साथ ही लिवरपूल को चौथी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उसे रियल ने पिछली बार 2018 में भी हराया था। रियल की टीम 1981 के बाद से एक बार भी फाइनल नहीं हारी है। इस दौरान उसने आठ बार खिताब अपने नाम किया।

थिबो कोर्त्वा रहे टीम के हीरो

रियल मैड्रिड की ओर से भले ही विनिसियस ने एक गोल कर टीम को 14वीं बार खिताब दिलाई। पर टीम की इस जीत के हीरो गोलकीपर थिबो कोर्त्वा रहे। उन्होंने 9 गोल बचाए। चैंपियंस लीग के फाइनल में पहली बार किसी ने इतने गोल बचाए हैं। रियल को फाइनल तक पहुंचाने में कोर्त्वा का योगदान अहम रहा है।

उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ 8 और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 8 गोल बचा कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका था। उनके प्रदर्शन को देखकर रियल के मैनेजर कार्लो एंजोलोटी भी हैरान रह गए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ”कोर्त्वा ने जो किया उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा।”

लगातार दूसरा फाइनल हारी लिवरपूल

रियल ने इससे पहले स्पेन में ला लिगा का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर इंग्लैंड में प्रीमियर लीग जीतने से चूकने वाली लिवरपूल की टीम चैंपियंस लीग में भी चैंपियन नहीं बन पाई। टीम की लगातार दूसरी हार है।

कार्लो एंजोलोटी सबसे ज्यादा खिताब दिलाने वाले मैनेजर बने

रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंजोलोटी भी रियल मैड्रिड के जीत के साथ अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। वे चैंपियस लीग में सबसे ज्यादा चार बार चैंपियन बनाने वाले मैनेजर बने। उन्होंने एसी मिलान के साथ 2002-03 और 2006-07 में खिताब जीता था। उसके बाद रियल के साथ 2013-14 और 2021-22 में ट्रॉफी अपने नाम किया।

आधे घंटे की देरी से शुरू मैच

चैंपियंस लीग का मुकाबला आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। शुरुआत में पहले मैच को 15 मिनट देरी से शुरू होने की बात कही गई, बाद में इसमें 15 मिनट और जोड़ दिया गया। UEFA की ओर से जारी बयान में मैच के देरी होने की वजह सुरक्षा कारणों को बताया गया।

नडाल और रोनाल्डो पहुंचे देखने

फ्रेंच क्लब में खेलने के लिए पेरिस में मैजूद टेनिस स्टार राफेल नडाल भी फाइनल देखने के लिए पहुंचे। उनके अलावा ब्राजील के महान फुटबॉल रोनाल्डो और रोबर्टो कार्लोस भी मैच देखने के लिए पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें