उज्जवल कुमार बने गोंडा के नए डीएम

सपा प्रदेश अध्यक्ष के शिकायत बाद चुनाव आयोग ने डीएम मार्कन्डेय शाही को हटाया

गोंडा। समाजवादी पार्टी के शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने गोंडा डीएम मार्कन्डेय शाही को हटा दिया। आयोग ने 2012 बैच के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी विशेष सचिव उज्जवल कुमार को जिले का नया डीएम बनाया हैं। अब जिले मे एसपी व सीडीओ के साथ डीएम भी युवा अधिकारी के रूप मे आ गए हैं। अब इन तीनों युवा प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर निष्पक्ष चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी मिली हैं।

गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग से गोंडा जिलाधिकारी मार्कन्डेय शाही से शिकायत थी। उन्होने आरोप लगाया था कि गोंडा डीएम क़ैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रिश्तेदार हैं और सांसद व उनके पुत्र विधायक प्रतीक भूषण के इसारे पर भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने सपा प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत को संज्ञान लिया और बुधवार देर शाम डीएम मार्कन्डेय शाही को हटा दिया। आयोग ने 2012 बैच के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी उज्ज्वल कुमार को तैनाती दी हैं। गुरुवार को डीएम उज्ज्वल कुमार ने गोंडा पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। आईएएस उज्ज्वल कुमार मूल रूप से झारखंड के निवासी हैं। उज्ज्वल कुमार इससे पूर्व प्रयागराज मे नगर आयुक्त] महराजगंज के डीएम रह चुके हैं और वर्तमान मे वे अभी विशेष सचिव व आईटी एव इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रबंध निदेशक़ थे। गोंडा मे पहले से ही 2015 बैच के आईएएस शशांक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी हैं और 2012 बैच के आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा जिले के पुलिस कप्तान हैं। डीएम के साथ सीडीओ व पुलिस कप्तान की युवा टीम पर अब निष्पक्ष चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी हैं।    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक