आईएस से एक साथ लड़ेंगे ब्रिटेन और इराक, बनाई ये रणनीति

लंदन. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को इराक के नये प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी से फोन पर सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

Image result for ब्रिटेन और इराक

दोनों नेता इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में महत्वपूर्ण सुरक्षा साझेदारी पर सहमत हुए हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, “  थेरेसा ने श्री मेहदी से फोन पर इराक की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। दोनों नेता साथ मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमत हुए। इससे प्रधानमंत्री मेहदी के इराक के लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लक्ष्य को बल मिलेगा।”

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

70 − = 64
Powered by MathCaptcha