
कानपुर। सचेंडी हाईवे पर सोमवार सुबह कर्मचारियों को रनियां ले जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गई। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया। वही बस में सवार करीब 20 कर्मचारी मामूली रूप से चोटिल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें भेज दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।कानपुर देहात के रनियां स्थित फ्रंटियर स्प्रिंग कंपनी की बस सोमवार सुबह जनरल शिफ्ट के करीब 20 कर्मचारियों को लेकर पनकी से रनियां जा रही थी। किसान नगर के पास हाईवे पर नहर पुल पर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई।
हादसे के बाद बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसा देखकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और सभी कर्मचारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच सूचना मिलते ही सचेंडी एसओ विनोद कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामूली रूप से चोटिल कर्मचारियों का पास के ही निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। गनीमत रही कि बस की स्पीड तेज ना होने के कारण हादसे में किसी भी कर्मचारी को ज्यादा चोट नहीं आई। हादसे के चलते हाईवे के दोनों और लंबा जाम लग गया पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे करा कर यातायात बहाल कराया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला उसकी तलाश की जा रही है।