अंडर-19 के मैच 24 मई से, खिलाड़ी चयनित

आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के द्वारा इंटर जिला प्रतियोगिता अंडर-19 के मैच कराये जा रहे है। डीसीएए के सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि मैच 24 से 27 मई तक बिचपुरी के अंबतीबाई क्रिकेट स्टेडियम में होगें, जिसमें आगरा जोन के अंतर्गत मथुरा, हाथरस व आगरा को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि ताजनगरी के खिलाडिय़ों में हुनर को देखते हुए यूपीसीए के द्वारा आगरा की दो टीम बनाकर प्रतियोगिता के लिए मैदान में उतारी जा रही है। आगरा रेड और आगरा ब्लू की टीम है। मैच में यूपीसीए के द्वारा ऐम्पायर्स, स्कोरर व चयनकर्ता उपलब्ध कराये जा रहे है, जिसमें कि उक्त प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनी रहे। डीसीएए सचिव प्रकाश कौशल ने बताया कि आगरा ब्लू की टीम में दीपक राजपूत, योगेश, अमन सिंह, ओम मिश्रा, धु्रव तोमर, सिद्दी तिवारी, आदित्य पाण्डेय, मोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, जीतू कश्यप, फयाज यूनिस, हेमंत जादौन, पुनित चौधरी, दीपक लोधी, शुभम शर्मा, आर्यन रावत, मोहित शर्मा, विजय प्रताप आदि। आगरा रेड की टीम में उत्कर्ष सिंह, अखिल प्रताप, नित्यान भाकरी, नदीम अहमद, भूपेन्द्र बघेल, वंश तिवारी, मधुर तिवारी, अनिरुद्ध शर्मा, तरुण चौधरी, भगत सिंह, सचिन यादव, अशोक कुमार, सचिन यादव, रोहन पचौरी, चन्द्र देव, विनय वर्मा, अखिल सिकरवार, मनीष चौधरी, निखिल प्रताप सिंह आदि का चयन हुआ है।

खबरें और भी हैं...