चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गतचलाया गया जागरुकता अभियान

इमरान हुसैन/ दैनिक भास्कर
रामपुर। शासन के निर्देश पर जिले में 18 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल 2022 तक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा और यातायात प्रभारी सुमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से गाँधी समाधि चौराहा पर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बिना हेल्मेट/बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालो को रोककर उनको समझाया गया और उन सभी वाहनों पर स्टीकर भी चिपकायें गये।
उन्हें हमेशा दुपहिया वाहन पर हेल्मेट और चारपहिया वाहन को चलाने के दौरान सीट वेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने की चेतावनी भी दी गयी।
उन्हें बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाने वालो को अपने पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेल्मेट पहनने के लिए कहें।
यात्रीकर अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत दोपहर में जनपद के विभिन्न मार्गो पर बिना हेल्मेट, बिना सीट वेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए गलत दिशा में वाहन चलाने वालो की चैंकिग का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मार्ग पर बिना हेल्मेट 24, बिना सीट वेल्ट 10 एवं मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों के विरूद्व चालान की कार्यवाही की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले