दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास गिरी निर्माणाधीन इमारत, लोगो के दबे होने आशंका 

नई दिल्ली :कश्मीरी गेट इलाके में शाम एक निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिर गई, जिसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से काम कर रही लेबर को सुरक्षित रेस्क्यू कराया गया. घटना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर है, बिल्डिंग में दबे लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में आज शाम के समय एक इमारत भरभरा कर उस समय गिर गई जब इमारत में निर्माण कार्य कराया जा रहा था. अचानक से इमारत गिरने की वजह से काम कर रहे मजदूर भी उसके अंदर ही दब गए.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस व दमकल विभाग को दी गई. पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मिलकर मलबे में दबे आठ लोगों का रेस्क्यू कराया.

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के साथ ही एक अन्य दूसरी बिल्डिंग भी अवैध तरीके से बनाई जा रही है. बिल्डिंग भी सात मंजिला बना दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से उस बिल्डिंग में भी काम कर रहे लोग भाग गए, ताकि उन पर कारवाई ना हो सके.

इलाके के लोगों का आरोप है कि बिना नगर निगम व स्थानीय पुलिस की मदद की मिली भगत के इतनी ऊंची इमारत नहीं बनाई जा सकती. इसके लिए नगर निगम व स्थानीय पुलिस जिम्मेदार है.

जानकारी के अनुसार, निर्माण इमारत के गिरे मलबे में से 8 लोगों को बचाया जा सका है. अभी भी 2 से 3 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. साथ ही पुलिस, दमकलकर्मियों व स्थानीय लोगों द्वारा बचाव व राहत कार्य जारी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें