
० मीरजापुर के 809 ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से पानी की होगी आपूर्ति
० कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के साथ जल जीवन मिशन के निदेशक बैठक कर कार्ययोजना की दी जानकारी
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन नई दिल्ली के निर्देशक प्रदीप सिंह एवं लखनउ से आये अधिकारियों ने बैठक कर योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर निदेशक जल जीवन मिशन ने बताया कि ’’ जल जीवन मिशन’’ के अन्तर्गत् पानीक स्रोतों का विकास, उनका पुनः भरण और उनको लम्बे समय तक जलयुक्त बनाये रखने पर इस योयजना का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इसी जिम्मेदारी भी स्थानीय लोगों विशेष रूप से महिलाओं, ग्राम पंचायतों या ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को ही दी जायेगी।
बताया कि हर जनपद के प्रत्येक घरों को नल पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत उपलब्ध कराया जायेयगा उन्होंने बताया कि हर घर में नल द्वारा सही मात्रा में स्वच्छ पानी उपलब्ध हो, योजना का उद्देश्य है। जल जीवन मिश्ज्ञन- हर घर को जल का उद्देश्य ही सभी घरों में पेयजल की व्यवथा के साथ-साथ स्कूल, आंगनवाडी, स्वास्थ्य एवं आरोग्यता केन्द्र, सामुदायिक केन्द्र एवं शाचलाय परिसरों में पेयजल उपलब्ध कराना है। जो जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को विपेज एकक्शन प्लान बनाने उसके कार्यान्वयन और रख रखाव की जिम्मेदारी सौपी जायेगी। उन्होंने 31 मार्च 2024 तक प्रदेश के हर घर नल उपलब्ध कराया जायेगा।
इसी के तहत जनपद मीरजापुर 809 ग्राम पंचायतों में हर घर को नल से पानी की आपूर्ति करायी जायेगी। यह भी बताया कि आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक जनपद के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्रों, पंचायत भवनों, प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कि जनपद में लगभग तीन लाख 70 हजार हाउस होल्ड के सापेक्ष 14 हजार घरों में कनेक्शन किया गया है। इस अवसर पर पानी की गुणवत्ता की जांच के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि प्रत्येक गांव में कम से कम पॉच-पॉंच सदस्यों को पानी की गुणवत्ता की जॉंच के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा तथा टैस्टिंग किट भी उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे











