100 दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान के तहत 51 टीवी मरीजों को पोषण पोटली किया गया भेंट

मिर्जापुर। जिले में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान के अंतर्गत शासन के मंशानुशार क्षय विभाग द्वारा जनपद के सभी इलाजरत टीबी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु तमाम सम्मानित नागरिकों एवं ट्रस्टों के माध्यम से पोषण पोटली उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार जारी है। इस क्रम में शनिवार, 22 मार्च 2025 को चुनार क्षेत्र के 51 टीवी मरीजों को होप वेलफेयर ट्रस्ट वाराणसी द्वारा चुनार पीएचसी पर पोषण पोटली भेंट करते हुए गोद लिया गया।

इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल द्वारा अपने संबोधन में आए हुए मरीजों से कहा गयाकि आप सभी नियमित दवा का सेवन करते रहें। साथ ही साथ अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें, जिससे कि आप शीघ्र स्वस्थ हो सके।

डॉ. पटेल द्वारा कहाकि यह रोग अब असाध्य रोग नहीं है, इस रोग पर नियमित दवा एवं अच्छे खान सेवन व्यवस्था से विजय प्राप्त किया जा सकता है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सर्वप्रथम होप वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से मिर्जापुर जनपद में टीबी मरीजों के हित में विगत वर्ष से निरंतर किए जा रहे सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए सभी मौजूद लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों की जानकारी देते हुए उन्हें सरकारी स्तर की नि: शुल्क दवा इलाज एवं डीबीटी योजना के तहत दिए जा रहे ₹1000 प्रतिमाह सुविधा आदि की विस्तृत जानकारी भी दी गई।

श्री यादव द्वारा अंत में मरीजों से आग्रह किया गया कि आप लोग छिकते एवं खांसते, बोलते समय अपने मुंह के ऊपर रुमाल, गमछा, मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा स्वस्थ होने के पश्चात टीवी चैंपियन के रूप में अपने आसपास के लोगों को भी इस रोग के प्रति सजग करने का सराहनीय कार्य करें, जिससे कि देश के प्रधानमंत्री जी के 2025 तक भारत देश को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को साकार होते देखा जा सके।

ट्रस्ट के श्यामाकांत ने कहा कि आगामी समय में जल्द ही मिर्जापुर में बड़ी संख्या में टीबी मरीजों का हर माह मदद करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी धनेश कुमार, इफ्तिखार अहमद, अखिलेश यादव, मनभावन, अनिल विश्वकर्मा आदि के साथ-साथ ट्रस्ट के संदीप गुप्ता, जितेंद्र यादव, सीपू मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन