सूर्यकुमार की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत करने उतरेगी भारतीय टीम, बना ये सुपर प्लान

शाम 7 बजे से शुरु होंगे मैच 

कोलकाता । सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य मैच में जीत के साथ शुरुआत करना रहेगा। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम के पास अगले माह होने वाली एकदिवसीय सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए लय हासिल करने का भी अच्छा अवसर रहेगा। दोनो ही टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं, ऐस में ये सीरीज रोमांचक होना तय है। इस मैच से अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। शमी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के बाद पहली बार इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। शमी को एकदिवीय विश्वकप में टखने में चोट लग गयी थी जिसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी है। ।

 शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। शमी ने टी20 करियर में 2014 में पदार्पण के बाद से केवल 23 मैच खेले हैं। उन्होंने अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था। इस सीरीज में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, ऐसे में अक्षर का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन कर अपने चयन को सही साबित करना रहेगा। अक्षर ने वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किये गये विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर चयकर्ताओं को करारा जवाब देना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले सैमसन इस प्रारुप में काफी सफल रहे हैं। इस मैच में ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी भी उसी प्रकार का आक्रामक प्रदर्शन करना चाहेंगे जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में किया था। उनके रहने से हार्दिक पंड्या के साथ एक और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम के पास रहेगा।

 वहीं दूसरी ओर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के मार्गदर्शन में जीत के साथ ही सत्र शुरु करना चाहेगी। मैकुलम अपनी आक्रामण रणनीति के लिए जाने जाते हैं जो वह इस सीरीज में भी अपनाएंगे। इस मैच में इंग्लैंड को रीसे टॉपली, सैम कुरेन और विल जैक की कमी खलेगी हालांकि उसके पास युवा जैकब बेथेल जैस खिलाड़ी है जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। जैकब ने अब तक सात टी20 मैचों में 167 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस मैच से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी वापसी कर रहे हैं। 

आर्चर चोटिल होने के कारण काफी समय से टीम से बाहर थे। 

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल। 

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गुस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, आदिल रशीद, साकिब महमूद, मार्क वुड।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू