सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के तहत जनता को बेहतर प्रशासन और योजनाओं का सीधा लाभ मिला- अनुभा सिंह

देवरिया। लार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लार ब्लाक सभागार में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में सरकार द्वारा पिछले 8 वर्षों में किए गए कार्यों को तीन मुख्य स्तंभों – सेवा, सुशासन और सुरक्षा के तहत प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख लार अनुभा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते 8 वर्षों में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ नीति के तहत जनता को बेहतर प्रशासन और योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा,”प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा और सुरक्षा है।”

भाजपा नेता अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि सभी विभाग पूरी ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है और जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।

खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि विकास योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा है। उक्त अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, संचालन गोविन्द मिश्र,शिक्षक नेता निर्भय नारायण सिंह,एडीओ पंचायत सुनील कुमार, हरेंद्र मौर्या,संदीप यादव,अशोक कुमार, शिशिर राय आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन