
- हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में छात्रों को दिया गया प्रमाणपत्र एवं स्टेशनरी के साथ प्रोत्साहित हुए बच्चे
प्रयागराज। करछना विकास खंड सभागार में बुधवार को आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी करछना तपन कुमार नौनिहाल बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत तीन से आठ वर्ष आयु के बच्चे जो पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उनके अंदर बुनियादी साक्षरता एवं सर व्यवस्थापक जैसे अधिगम लक्षणों को प्राप्त कर सके जिसके तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्री व जनमानस के साक्षर समन्वय स्थापित करके राष्ट्र निर्माण हेतु भाभी पीढ़ी का सृजन कर सके जिसमें शिक्षकों और शिक्षिकाओं की अहम भूमिका होती है जिससे समाज के हर वर्ग के बच्चे शिक्षा से जुड़कर आगे देश हित में कार्य कर सके।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी तपन कुमार मिश्रा, अरुण कुमार अवस्थी, श्रीमती मीना शाक्य प्रभारी सीडीपीओ, डॉ केबी सिंह कुशवाहा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना राम शिरोमणि तिवारी एडीओ पंचायत करछना, बृजेश कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, राजीव सिंह, पूनम वर्मा, किरण सिंह, मनोरमा, रणधीर कुमार शर्मा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, त्रिवेणी शंकर श्रीवास्तव , लोकेश, सहित प्राथमिक एवं आंगनबाड़ी केंद्र के शिक्षक एवं ब्लाक स्तर की शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल रही कार्यक्रम पश्चात सभी उपस्थित छात्र एवं छात्राओं नौनिहाल बच्चों को जलपान के साथ स्टेशनरी बुक पेन व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।