
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत स्वीप योजना के अंतर्गत जन सामान्य को मतदान करने के लिए जागरूक किए जाने हेतु आयोग के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक विकास खंडों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वृहद स्तर पर पोस्टर/बैनर के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया । अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा लोगों से अपील किया गया कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने में अपने भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। लोगों से यह भी अपील किया गया कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।